मेट्रो… इन दिनों 3.5
Starring: पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, सारा अली खान,कोंकणा सेन शर्मा और अन्यDirector: अनुराग बसुMusic: प्रीतम
कोंकणा सेन शर्मा को मूल फिल्म से बरकरार रखा गया है. अनुराग बसु ने नेटफ्लिक्स ओरिजिनल लूडो (2020) में एक साथ दिखाई देने के बाद एक बार फिर पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शेख को कास्ट किया. सारा अली खान, अली फजल, अनुपम खेर और नीना गुप्ता को अन्य मुख्य भूमिकाओं में लिया गया. बता दें, अनुराग ने इस बार भी शानदार तरीके से फिल्म को बनाया है और इसमें कोई शक नहीं कि मेरी नजरों फिर से सफल हुए हैं. इस बार फिल्म थोड़ी लंबी भी है.
वहीं, शिवानी की छोटी बेटी चुमकी 15 साल की है और एक प्राइवेट कपंनी में एचआर की नौकरी करती है, जहां वह अपने एक कलिग को पसंद करती हैं और दोनों की सगाई होने वाली होती है, लेकिन इसी बीच उसकी मुलाकात एक ट्रैवल ब्लागर पार्थ (आदित्य राय कपूर) से होती है, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगती हैं. इसमें एक कहानी पार्थ के दोस्त आकाश (अली फजल) की भी दिखाई गई है, जो एक म्यूजीशियन के रूप में अपना करियर बनाना चाहता है, लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति (फातिमा सना शेख) से शादी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वह अपने मुकाम तक पहुंच नहीं पाता.
हालांकि फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है, लेकिन सेकंड हॉफ तक आते-आते फिल्म अपनी गति पकड़ने में सफल हो जाती है. सोशल मीडिया के इस युग में प्यार और रिश्तों में कितना बदलाव आया है, वो इस फिल्म में देखने को मिला. कुल मिलाकर देखा जाए तो आप इस फिल्म को परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं. मेरी ओर से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार.