Last Updated:
करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ चुकीं अंशुला कपूर, जाने माने बोनी कपूर की बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन हैं. हाल ही एक्ट्रेस की सगाई हुई है. इसी बीच खबर आ रही है कि एक्ट्रेस को लगता था कि उनके …और पढ़ें
सालों तक झेला दर्द
हाइलाइट्स
- अंशुला कपूर ने बयां किया बचपन का दर्द.
- अंशुला कपूर को जाह्नवी के जन्म पर हुआ था दुख.
- अंशुला कपूर कपूर ने खोला था राज.
अंशुला ने हाल ही में सगाई है. सोशल मीडिया पर उनकी सगाई फोटोज वायरल हो रही हैं. इसी बीच खबर आई है कि उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थीं, तब उन्हें लगता था कि उनके मम्मी-पापा के तलाक की वजह वही हैं.
वो मेरी जिंदगी का ऐसा ट्रॉमा था
बता दें कि हाउटरफ्लाई से पहले बातचीत में अंशुला ने बताया था कि तलाक के बाद लोगों की बातों से भी उन्हें बहुत फर्क पड़ा. ‘लोग मेरे परिवार की परवरिश, वैल्यूज़ और मेरे बारे में बातें करने लगे. मैं खुद में सिमट गई थी, और ये समझने की कोशिश कर रही थी कि ये सब क्या हो रहा है.बोनी कपूर ने मोना शौरी से 1983 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर. 1996 में दोनों अलग हो गए और उसी साल बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी कर ली थी.