आयकर विभाग ने ठाकुरद्वारा के ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की पत्नी को 1.04 करोड़ का नोटिस भेजा है। परेशान महिला ने समाधान दिवस में अपनी व्यथा सुनाई। महिला को आशंका है कि किसी ने उसके खाते और पैन कार्ड का दुरुपयोग किया है।
Trending Videos
आयकर विभाग ने ठाकुरद्वारा के ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की पत्नी को 1.04 करोड़ का नोटिस भेजा है। परेशान महिला ने समाधान दिवस में अपनी व्यथा सुनाई। महिला को आशंका है कि किसी ने उसके खाते और पैन कार्ड का दुरुपयोग किया है।
इस मामले में उसने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सूरजननगर निवासी पिंकी रानी ने एसडीएम प्रीति सिंह को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वह गृहिणी है। जनपद बिजनौर के थाना नहटोर के गांव इब्राहिमाबाद निवासी उसके संजीव कुमार भट्ठे पर मजदूरी करते हैं।
महिला के दो खाते पीएनबी और एसबीआई की नहटोर शाखा में हैं। खातों से वह मामूली लेनदेन करती है। आयकर विभाग ने अनुच्छेद 148 के तहत महिला के मायके सूरजननगर के पते पर 1.04 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है।
नोटिस 2021-22 के आय की समीक्षा करने के बाद आईटीओ-1 के माध्यम से भेजा गया है। नोटिस मिलने से परेशान महिला ने 16 जून को आयकर कार्यालय गई थी। उसने अपने दोनों खातों का विवरण आयकर कार्यालय को दिया लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल सका।
पिंकी रानी का कहना है कि किसी ने उसके पैन कार्ड और बैंक खाते का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की है। महिला ने इस मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस पर समाधान दिवस में मौजूद अधिकारी ने ठाकुरद्वारा के थाना प्रभारी को शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आयकर अधिकारियों का कहना है कि किसी ने पैसा भेजने के लिए महिला के पैन कार्ड का दुरुपयोग किया है। इस प्रकार की अन्य शिकायतें पहले भी विभाग को मिल चुकी हैं।
देश भर में लोन एप का जाल फैलाकर 750 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोपी चार्टर्ट अकाउंटेंट...
Read moreUjjain Muharram: जुलूस के समय उज्जैन में बवाल, 16 के खिलाफ केस दर्ज; उन्मादियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की...
Read more© 2025 Asian News Network | Website By- Cliker Studio
© 2025 Asian News Network | Website By- Cliker Studio