Last Updated:
करीना कपूर ने कोल्हापुरी चप्पलें दिखाकर प्रादा पर तंज कसा है. बीते कई दिनों प्रादा का भारत में विरोध हो रहा है. दरअसल, प्रादा ने हाल में मेल फुटवियर का अनावरण किया था.
करीना कपूर ने इंटरनेशन ब्रांड प्रादा पर कसा तंज.
हाइलाइट्स
- करीना कपूर ने प्रादा पर तंज कसा.
- कोल्हापुरी चप्पलें दिखाकर करीना ने लिखा, “सॉरी नॉट प्रादा”.
- प्रादा ने भारतीय कोल्हापुरी चप्पलों से प्रेरित फुटवियर लॉन्च किया.
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह बीच पर आराम कर रही हैं. तस्वीर में उनके पैरों में शानदार कोल्हापुरी चप्पलें दिखाई दे रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा, “सॉरी नॉट प्रादा… मेरी ओजी कोल्हापुरी.” करीना का यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

करीना कपूर खान अपनी कोल्हापुरी चप्पल फ्लॉन्ट करते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
वहीं, प्रादा की आलोचना होने के बाद इसके रिप्रेजेंटेटिव लोरेंजो बर्टेली ने महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (MACCIA) को जवाब देते हुए कहा, “हम स्वीकार करते हैं कि हाल ही में प्रादा मेल 2026 फैशन शो में दिखाए गए सैंडल ट्रेडिशनली भारत में हाथ से बनी कोल्हापुरी चप्पलों से इंस्पायर है. इन चप्पलों का सदियों पुराना इतिहास है. हम भारतीय शिल्पकला के सांस्कृतिक महत्व को अच्छे से जानते हैं.”
डाइट साब्या ने दावा किया प्रादा बार-बार करता है ये गलती
करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म
पहले, पटौदी फैमिली को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. वह वेकेशन पर जा रहे थे. करीना भले ही वेकेशन पर हो, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. ट्रिप की झलकियां फैंस को दिखाती रहती हैं. बात करें वर्कफ्रंट की, तो वह फिल्म ‘दायरा’ में नजर आएंगी. उनके साथ इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में होंगे. इसे मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें