बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। थाना अनपरा पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार अंबिका जायसवाल, निवासी डिबूलगंज, पर आरोप है कि उसने कई लोगों से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में निवेश कराने के नाम पर मोटी रकम ली और उसे एलयूसीसी (LUCC) में जमा करवा दिया।
समय पूरा होने के बाद जब ग्राहकों ने अपनी जमा राशि लौटाने की मांग की, तो आरोपी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और रकम वापस करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, ग्राहकों के बांड भी हड़प लिए।
मामले की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस से की। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर रविवार को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-117/25, धारा 316(5), 318(4), 351(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।