Last Updated:
काजोल बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में एक हैं. उनका स्टारडम 90 के दशक से अभी तक बरकरार है. हाल में उनकी फिल्म ‘मां’ रिलीज हुई, जिसे ऑडियंस पसंद कर रही है. फिल्म के प्रमोशन के बीच 25 पुरानी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म…और पढ़ें
काजोल की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी.
हाइलाइट्स
- काजोल ने ‘दुश्मन’ फिल्म को करने से मना किया था.
- पूजा भट्ट ने काजोल को ‘दुश्मन’ के लिए मनाया.
- ‘दुश्मन’ ने 4 करोड़ के बजट में 10 करोड़ कमाए.
साल 1998 में आई साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘दुश्मन’ को तनुजा चंद्रा ने डायरेक्ट किया था. पूजा भट्ट-महेश भट्ट इसके प्रोड्यूसर थे. काजोल ने हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ दिए इंटरव्यू में बताया कि वह इस फिल्म को नहीं करना चाहती थीं. उन्हें स्क्रिप्ट अच्छी लगी थी, लेकिन खुद को रेप विक्टिम के तौर पर नहीं दिखाना चाहती थीं.
काजोल ने आगे कहा, “किसी और कारण से नहीं बल्कि एक एक्टर के रूप में जब आप उस फीलिंग्स में एक्टिंग कर रहे होते हैं, तो आप उन सभी चीजों को महसूस करते हैं. एक एक्टर के रूप में, मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है. मैं अपनी एक्टिंग स्किल्स को अन्य चीजों में दिखा सकती हूं.”
पूजा भट्ट और तनुजा चंद्रा ने काजोल को समझाया
‘दुश्मन’ का बजट और कलेक्शन
‘दुश्मन’ में काजोल ने डबल रोल निभाया था. इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 4 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था. ‘दुश्मन’ उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, जब बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों का ज्यादा चलन था.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें