Last Updated:
Sanwariya Video Song : निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना ‘सांवरिया’ तहलका मचा रहा है. इस गाने में दोनों सितारों की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. यह गाना ‘हिंदुस्तानी 4’ फिल्म का है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांटिक गाना वायरल.
हाइलाइट्स
- निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना वायरल.
- ‘सांवरिया’ में दिखा खेतों के बीच रोमांस.
- आम्रपाली दुबे और निरहुआ के अंदाज ने जीता दिल.
नई दिल्ली. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री सुपरहिट रही है. दोनों ने साथ में कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इस बीच निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना ‘सांवरिया’ यूट्यूब पर धमाल मचा है. इस गाने को परवेश लाल यादव और कल्पना ने अपनी आवाज से सजाया है. यहां पर देखिए वीडियो….
वीडियो सॉन्ग सांवरिया में निरहुआ और आम्रपाली दुबे खेतों के बीच रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ का है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल लिखे हैं प्यार लाल यादव ने और उन्होंने ही म्यूजिक दिया है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस गाने को अब तक 19 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.