03:22 AM, 08-Jul-2025
ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, शिव तांडव के साथ हुआ स्वागत
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। जहां गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत हुआ। ब्रासीलिया दौरे के दौरान वे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
बातचीत में दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर ध्यान देंगे। इसमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, तकनीक, कृषि, स्वास्थ्य और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और ब्राजील के बीच आपसी सहयोग और संबंधों को एक नई दिशा देने के तौर पर देखा जा रहा है।
#WATCH | Brazil | PM Narendra Modi receives a warm welcome as he arrives in Brasília after attending the 17th BRICS summit in Rio de Janeiro.
The Prime Minister is on a state visit to Brazil. He will hold bilateral discussions with President Lula on the broadening of the… pic.twitter.com/DzJEbZsD1b
— ANI (@ANI) July 7, 2025
#WATCH | Brazil | PM Narendra Modi reaches Brasília after attending the 17th BRICS summit in Rio de Janeiro.
The Prime Minister is on a state visit to Brazil. He will hold bilateral discussions with President Lula on the broadening of the Strategic Partnership between the two… pic.twitter.com/Z664Nqyg7S
— ANI (@ANI) July 7, 2025
12:46 AM, 08-Jul-2025
PM Modi Brazil Visit LIVE: ब्रासीलिया में शिव तांडव के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, लोगों में दिखा उत्साह
PM Modi Brazil Visit Live Updates News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सबसे पहले घाना गए थे। इसके बाद उन्होंने कैरेबियन देश- त्रिनिदाद एंड टोबैगो का दौरा किया। यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी अर्जेंटीना गए। अब विदेश दौरे के चौथे पड़ाव पर पीएम मोदी चार दिनों के लिए ब्राजील में हैं। यहां के रियो डी जेनेरियो में उन्होंने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया। जहां से अब वे ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया रवाना हुए। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वे नामीबिया जाएंगे। जानिए पीएम मोदी के विदेश दौरे से जुड़ी लाइव अपडेट्स
ब्रासीलिया रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया के लिए रवाना हुए। ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री ब्रासीलिया जा रहे हैं, जहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित आपसी हितों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे