Last Updated:
Sena: Guardians of Nation Trailer: वेब सीरीज ‘सेना: गार्जियन्स ऑफ नेशन’ का धमाकेदार ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है, जिसमें भारतीय सेना के असली कमांडो, कर्नल ने काम किया है. सीरीज के जरिये मेकर्स ने देश के सच्चे …और पढ़ें
‘सेना: गार्जियन्स ऑफ नेशन’ का ट्रेलर दिल जीत रहा है. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)सीरीज के ट्रेलर में कार्तिक शर्मा की कहानी है, एक नौजवान जो कैलिफोर्निया से अपने वतन लौटता है. इस बात से उसके पिता बहुत नाराज होते हैं. खैर, वह पिता के खिलाफ जाकर परीक्षा देता है और कई दुश्वारियों को पार कर सेना में भर्ती हो जाता है. पहली पोस्टिंग उसकी कश्मीर में होती है और हालात कुछ ऐसे बन जाते हैं कि उसे दुश्मन कैद कर लेता है. अब वो दुश्मन देश से कैसे वापस आता है, ये तो सीरीज के आने के बाद ही पता चलेगा. इस सीरीज के 5 एपिसोड हैं. इसमें विक्रम चौहान, यशपाल शर्मा, शर्ली सेतिया और राहुल तिवारी जैसे स्टार्स हैं.
सीरीज में अपने किरदार कार्तिक शर्मा के बारे में बात करते हुए विक्रम चौहान ने कहा, ‘कार्तिक एक ऐसा व्यक्ति है जो अपने आराम, परिवार और हर परिचित चीज को छोड़कर किसी बड़ी चीज की तलाश में निकल पड़ता है. उसे दिखाना इमोशनल था क्योंकि इसने मुझे याद दिलाया कि सच्चा साहस शोरगुल में नहीं, बल्कि शांत होकर बिना थके आगे बढ़ने में है. जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह थी उसकी शाश्वत शक्ति, वैसी ही शक्ति जो आप असली सैनिकों में देखते हैं जो ज्यादा बोलते नहीं, लेकिन जरूरत पड़ने पर काम करते हैं. मुझे सच में उम्मीद है कि यह सीरीज लोगों में शायद एक ठहराव और गर्व की भावना जगाएगी.’
13 अगस्त को रिलीज होगी सीरीज
सीरीज में सेना का हिस्सा रह चुके कुछ जवान भी नजर आएंगे. इनमें से कुछ एनएसजी कमांडो, कर्नल और जनरल तक रह चुके हैं. इस सीरीज के लेखक आनंदेश्वर द्विवेदी हैं, जो एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘देश के सबसे टैलेंटेड दिमागों में से एक के साथ मिलकर ‘सेना’ बनाना है. अब तक के मेरे सफर के सबसे संतोषजनक अनुभवों में से एक रहा है. यह सिर्फ वॉर या वर्दीधारी सैनिकों की कहानी नहीं है, बल्कि यह पिता-पुत्र, गर्व-पछतावे और कर्तव्य की कीमत के बारे में भी है. मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को उसी तरह प्रभावित करेगी जैसा हम पर किया है.’ इसे द वायरल फीवर ने प्रोड्यूस किया है. अभिनव आनंद द्वारा निर्देशित ये सीरीज 13 अगस्त को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










