Last Updated:
शो ‘देवों के देव महादेव’ से लोकप्रिय हुई सोनारिका भदौरिया ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने अपने पति विकास पराशर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया है. कपल ने फरवरी 2024 में शादी की थी.
सोनारिका भदौरिया ने पिछले साल ही बिजनेसमैन से शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram@bsonarika)तस्वीरों में सोनारिका सफेद लेस आउटफिट में पति विशाल के साथ समुद्र के मनमोहक सीन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. कपल हाथ पकड़कर और रोमांटिक पोज देते हुए अपनी खुशखबरी जाहिर कर रहे हैं. सोनारिका भदौरिया ने फरवरी 2024 में बिजनेसमैन विकास पराशर के साथ शादी की थी. दोनों पहली बार मम्मी-पापा बनेंगे. विकास और सोनारिका लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. कपल ने केवल अपने करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करने का विकल्प चुना था.

(फोटो साभार: Instagram@bsonarika)
‘देवों के देव…महादेव’ से मिली अपार लोकप्रियता
सोनारिका ने शादी के बाद अपने प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक लिया और टीवी प्रोजेक्ट्स से दूर नजर आईं. सोनारिका भदौरिया ने 2011 में शो ‘तुम देना साथ मेरा’ से टेलीविजन में डेब्यू किया था, लेकिन ‘देवों के देव…महादेव’ शो में देवी पार्वती के किरदार ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई. एक्ट्रेस के चेहरे पर मासूमियत और उम्मीद ने दर्शकों को तुरंत देवी पार्वती के रूप में स्वीकार कर लिया. सोनारिका तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. कुछ फिल्में करने के बाद एक्ट्रेस ने टेलीविजन पर पृथ्वी वल्लभ, दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली और इश्क में मरजावां के साथ कमबैक किया.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()











