Last Updated:
साल 2025 के आखिरी दो महीने बचे हैं. दीवाली जैसा बड़ा त्यौहार निकल चुका है. यह साल अबतक एक पैन इंडिया एक्ट्रेस के नाम रहा. इस एक्ट्रेस ने लगतार 3 बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इसकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पफाड़ कमाई की है.
जाह्नवी कपूर की इस साल 3 फिल्में- ‘होमबाउंड’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘परम सुंदरी’ रिलीज हुई. तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. हालांकि, होमाबाउंड को क्रिटिक्स ने बहुत सराहा. कास्ट की अदाकारी भी सराहना हुई. जबकि नयनतारा की नेटफ्लिक्स ऑरिजनल ‘टेस्ट’ रिलीज हुई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

सिर्फ यह दो एक्ट्रेस नहीं सामंथा रुथ प्रभु, काजोल, कंगना रनौत, कियारा आडवाणी और अनुष्का शेट्टी समेत कई एक्ट्रेसेज की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, लेकिन सब फ्लॉप निकली. लेकिन हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उस एक्ट्रेस ने लगातार 3 हिट फिल्में दी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

इस एक्ट्रेस का नाम रश्मिका मंदाना है. रश्मिका की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है. 21 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 8 दिनों में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rashmika_mandanna)

रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 31.92 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी, जबकि भारत में फिल्म ने 25.11 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी. ‘थामा’, ‘कांतारा चैप्टर 1’ के बॉक्स ऑफिस पर होते हुए अच्छा कलेक्शन कर रही है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rashmika_mandanna)

‘थामा’ ने ‘सैयारा’ को पछाड़कर 2025 की 5वीं सबसे बड़ी ओपनिंग की थी. इससे पहले, रश्मिका मंदाना ने सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ में काम किया, जो साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म थी. ‘सिकंदर’ में सलमान के अपॉजिट थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rashmika_mandanna)

‘सिकंदर’ ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 54.29 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, सिकंदर को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले. फिल्म ने महज 174 करोड़ रुपए ही दुनियाभर में कमाए. इसके बजट के हिसाब से फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन यह रश्मिका की दूसरी फिल्म थी, जिसने इतनी ज्यादा कमाई की थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rashmika_mandanna)

इससे पहले, रश्मिका मंदाना ने विक्की कौशल के साथ मिलकर ‘छावा’ में काम किया. इस साल रश्मिका की यह पहली फिल्म थी, जिसने 50.05 करोड़ का रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया. छावा ने दुनियाभर में 808 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rashmika_mandanna)

अब रश्मिका मंदाना, दीक्षित शेट्टी के साथ फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ में नजर आएंगी. यह भी एक पैन इंडिया फिल्म है, जो 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘द गर्लफ्रेंड’ एक रोमांटिक साइको थ्रिलर है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rashmika_mandanna)
![]()










