दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में दुद्धी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता श्रवण सिंह गौड़ ने की, जबकि कार्यक्रम में पूर्व सांसद नागेंद्र कुशवाहा और पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में तय किया गया कि सरदार पटेल की जयंती को लेकर विधानसभा स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत ‘रन फॉर यूनिटी’ अभियान 1 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा, जिसमें 11 नवंबर को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में 8 किलोमीटर लंबी एकता दौड़ निकाली जाएगी। इस दौड़ में भाजपा कार्यकर्ता, युवा और आम नागरिक शामिल होंगे।

भाजपा पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनकी जयंती पर होने वाली गतिविधियाँ युवा पीढ़ी को प्रेरित करेंगी।

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, जिला पंचायत सदस्य सुषमा गौड़, मोहन गुप्ता, सुरेंद्र अग्रहरि, दिलीप पांडे, संजू तिवारी, दीवान सिंह गौड़, धर्मेंद्र पाल, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, राकेश गुप्ता, मनीष जायसवाल, भोलू जायसवाल, मोनू सिंह, जितेंद्र चंद्रवंशी, रवि सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
![]()











