Last Updated:
Deepika Padukone name erased from Kalki 2898 AD End Credits: कल्कि 2898 एडी के OTT वर्शन से दीपिका पादुकोण का नाम क्रेडिट्स से हटाया गया, जिससे फैंस नाराज हैं. विजयन्ती फिल्म्स ने पहले दीपिका को सीक्वल से भी बाहर किया था. मेकर्स की इस हरकत के बाद फैंस काफी नाराज हैं.
नई दिल्ली. नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई भी की. अब एक बार फिर फिल्म सुर्खियों में है, लेकिन इस बार फिल्म की कामयाबी की वजह से नहीं, बल्कि एक विवाद की वजह से है. 8 घंटे की शिफ्ट की मां की वजह से पहले दीपिका पादुकोण कल्कि 2 से बाहर किया गया. अब खबरें हैं कि OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म के एंड क्रेडिट्स से दीपिका पादुकोण का नाम हटा दिया गया है, जिससे उनके फैंस में गुस्सा है.
नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर फिल्म देखने वाले यूजर्स ने कन्फर्म किया कि दीपिका का नाम गायब है. दीपिका के एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस बात का खुलासा करते हुए नाराजगी जताई.
गुस्से में लाल हुए फैंस
उन्होंने लिखा, ‘क्रेडिट सिर्फ एक फिल्म के अंत में लगे नाम नहीं होते. वे काम की सराहना, जिम्मेदारी और सम्मान हैं. दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस, जिन्होंने ‘कल्की’ की भावनात्मक धुरी को आकार देने में अहम भूमिका निभाई, उनका नाम OTT रिलीज के महीनों बाद भी क्रेडिट्स में नहीं दिखाया गया.’
credits aren’t just names at the end of a movie. They’re acknowledgment, accountability, and respect for the work put in. When someone like Deepika Padukone, who’s played a pivotal role in shaping the emotional core of Kalki, isn’t credited even after months of OTT release pic.twitter.com/IcQOe0qSmW
![]()










