धामपुर चीनी मिल के गेट पर तैनात सीआईएसएफ के जवान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धामपुर चीनी मिल में बुधवार सवेरे छह बजे आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मार दिया। टीम ने मिल के चार प्लांटों शुगर फैक्टरी, केमिकल, डिस्टलरी और पावर प्लांट में एकसाथ कार्रवाई की। इससे मिल प्रबंधन में अफरातफरी मच गई। सीआईएसएफ के जवानों ने पूरी मिल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। मिल अधिकारियों और कर्मचारियों को परिसर से अंदर और बाहर नहीं जाने दिया गया। टीम की कार्रवाई शाम तक जारी थी।
![]()











