Last Updated:
बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए आंखों में सपने लिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हैं. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान जैसे कुछ पर्दे पर सफल होते हैं, तो कुछ फिल्मों में बुरी तरह फ्लॉप रहते हैं और वो इंडस्ट्री से दूर अपनी एक अलग पहचा बनाते हैं. आज जिस स्टारकिड की बात कर रहे हैं वो दोनों ही काम बखूबी कर रही हैं. हालांकि करियर के शुरुआत में उन्हें लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ा था.
सुपरस्टार की बेटी ने सलमान खान के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. एक्ट्रेस के पिता और उनकी मां दोनों ही फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते थे, लेकिन वो सबसे अलग फैशन की दुनिया में नाम कमाना चाहती थीं. ये एक्ट्रेस और स्टारकिड सोनाक्षी सिन्हा हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा फैशन की दुनिया में आगे बढ़ना चाहती थीं. वो फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं. एक्ट्रेस का वजन उन दिनों काफी ज्यादा हुआ करता जिसकी वजह से उन्होंने कभी फिल्मों में कदम रखने के बारे में सोचा भी नहीं था.(फोटो साभार इंस्टाग्राम aslisona)

सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा से कहा था कि फैशन डिजाइनिंग कौन सा पेशा होता है. उन्हें फिल्मों में कदम रखना चाहिए. सलमान के सुझाव के बाद सोनाक्षी ने ट्रांसफॉर्मेशन किया और साल 2010 में एक्शन फिल्म दबंग से एक्टिंग डेब्यू किया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम aslisona)

सलमान के साथ पहली फिल्म में काम करने से एक्ट्रेस रातोंरात स्टार बन गई थीं. दबंग की सक्सेस ने उन्हें बेशुमार सफलता दिलाई. साल 2012 में सोनाक्षी सिन्हा अक्षय कुमार के साथ फिल्म राउडी राठौर में नजर आई थीं. एक्ट्रेस की लगातार दूसरी फिल्म ब्लॉकबस्टर थी.(फोटो साभार इंस्टाग्राम aslisona)

2012 में ही सोनाक्षी की अक्षय के साथ फिल्म ‘जोकर’ आई और ये फिल्म सिनेमाघरों में कब लगी और कब उतर गई पता ही नहीं लगा. मूवी बॉक्स-ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इसी साल एक्ट्रेस की दो और फिल्में ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘दबंग 2’ रिलीज हुई थीं जो हिट रहीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम aslisona)

‘दबंग 2’ के बाद एक्ट्रेस की ‘लुटेरा’ आई जो बुरी तरह पिट गई थी. यहीं से सोनाक्षी सिन्हा का करियर ऐसा डगमगाया कि लगातार कई सालों तक उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हो पाई. वो बॉक्स-ऑफिस पर सफलता के लिए तरसती रह गईं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम aslisona)

साल 2019 तक एक्ट्रेस की बैक-टू-बैक 10 फिल्में फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुई थीं. सोनाक्षी सिन्हा की सुपरहिट फ्रैंचाइजी की फिल्म ‘दबंग’ की तीसरी फिल्म ‘दबंग 3’ बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. फिल्म का बुरा हाल हो गया था.(फोटो साभार इंस्टाग्राम aslisona)

फिल्मों से अलग सोनाक्षी सिन्हा ने एक बिजनेस वुमन के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने अपने स्टिक ऑन नेल्स ‘इट्स सो इजी’ का बिजनेस शुरू किया और अब वो ‘इजी मॉम’ की को-फाउंडर हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा ने ओटीटी से शानदार कमबैक किया. अब वो जल्द ही जटाधार में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल जहीर इकबाल से शादी की. जहीर इकबाल भी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उनका करियर भी कुछ खास नहीं रहा. वो फिल्मों में फ्लॉप रहे.(फोटो साभार इंस्टाग्राम aslisona)
![]()










