Last Updated:
Anushka Shetty Love Story: अनुष्का शेट्टी ने साउथ इंडस्ट्री में रजनीकांत, प्रभास जैसे सितारों संग काम किया. हाल ही में उनकी फिल्म ‘घाटी’ रिलीज हुई है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी. क्
नई दिल्ली. साउथ सिनेमा में अपने हुनर और हिम्मत से खास पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी अपनी लव लाइफ को जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. प्रभास के साथ उनके इश्क की चर्चाएं हमेशा सुर्खियों में रहीं. सच्चाई फैंस उनके मुंह से जानना चाहते हैं, लेकिन अफवाहों पर दोनों ने हमेशा चुप्पी साधे रखी. क्या आप यकीन करेंगे की अनुष्का को प्यार हुआ है और उन्होंने प्रपोजल को कुबूल भी किया है.

अपने टैलेंट और खूबसूरती से अनुष्का ने साउथ इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई. उन्होंने रजनीकांत, विजय, नागार्जुन, प्रभास, और अल्लू अर्जुन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. अनुष्का शेट्टी ने खुद अपने पहले प्यार का किस्सा शेयर किया. 43 साल की इस एक्ट्रेस ने खुलकर बताया कि उन्हें पहली बार कब प्यार की प्रपोजल मिला था.

2005 में तेलुगु फिल्म ‘सुपर’ से डेब्यू किया. माधवन के साथ तमिल फिल्म ‘रेंडु’ से वह तमिल ऑडियंस को इंट्रोड्यूस हुईं. रजनीकांत के साथ ‘लिंगा’, विजय के साथ ‘वेट्टैकारन’, सूर्या के साथ ‘सिंघम’ – हर बड़े स्टार के साथ हिट दी.

लेकिन असली पहचान मिली ‘अरुंधति’ से. इसके बाद ‘इंची इडुप्पझगी’ में कुछ ऐसा किया जो कोई एक्ट्रेस आसानी से नहीं करती. उन्होंने वजन बढ़ाकर रोल निभाया. फिल्म भले हिट न हुई, पर उनकी मेहनत और एक्टिंग की तारीफ हर तरफ हुई.

43 साल की अनुष्का अभी तक शादी नहीं की. प्रभास से शादी की अफवाहें उड़ीं, दोनों को अच्छे दोस्त बताया गया. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुष्का ने अपनी पहली लव स्टोरी शेयर की.

अनुष्का ने बताया, ‘मैं छठी क्लास में पढ़ती थी. एक लड़का मेरे पास आया और बोला, ‘आई लव यू’. उस उम्र में मुझे इसका मतलब भी ठीक से समझ नहीं आया. लेकिन उसने जो कहा, मैंने बस ‘ओके’ कह दिया. यह मेरी जिंदगी की एक खूबसूरत याद बनकर रह गई.’

‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद अनुष्का शेट्टी कुछ समय फिल्मों से दूर रहीं. लंबे ब्रेक के बाद वे ‘मिस शेट्टी मिस्टर पोली शेट्टी’ में नजर आईं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘घाटी’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है.
![]()










