Last Updated:
जितेंद्र की ‘कारवां’ ने शोले से ज्यादा टिकटें बेचीं. आशा पारेख संग जोड़ी हिट रही. नासिर हुसैन डायरेक्टर, आर डी बर्मन का संगीत, चीन में भी फिल्म ने धूम मचाई थी.
जितेंद्र, जिन्हें इंडस्ट्री में जंपिंग जैक के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई ब्लॉकबस्टर दी. साल 1971 में तो वह ऐसी फिल्म लेकर आए थे जिसका अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की शोले भी रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई थी. इस फिल्म की सबसे बड़ी कामयाबी थे इसके ब्लॉकबस्टर गाने जिसे लोग आजतक भूल नहीं पाए हैं.
बिके थे शोले से भी ज्यादा टिकटें
‘कारवां’ फिल्म ने शोले को भी टिकटों के मामले में पीछे छोड़ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलीम-जावेद की शोले के उस वक्त 25 करोड़ की टिकटें बिकी थीं. जबकि ‘कारवां’ की 30 करोड़ के करीब टिकटें बिकी थीं.
‘कारवां’ एक म्यूजिकल हिट फिल्म थी. जिसमें ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’, ‘दैय्या ये मैं कहां आ फंसी’, ‘दिलबर दिल से प्यारे’, ‘कितना प्यारा वादा है’ और ‘पिया तू अब तो आजा’… जैसे ब्लॉकबस्टर ट्रैक थे. हेलन के गाने पिया अब तो आजा तो इतना बड़ा हिट था कि फिल्म के लिए भी अहम साबित हुआ.
कारवां की सफलता
‘कारवां’ की एक कामयाबी ये भी था. फिल्म की रिलीज के 8 साल बाद ये चीन में साल 1979 में रिलीज हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म वहां पर धुआंधार परफॉर्म करने में कामयाब रही थी. चीन, भारत व अन्य देशों की मिलाकर लाइफटाइम कारवां की 30 करोड़ से अधिक टिकटें बिकने का दावा किया जाता है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()












