Last Updated:
जी5 पर कई बेहतरीन सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. हर वेब सीरीज का कलेकर अलग है, जो दर्शकों के दिल में घर कर जाती है.
नई दिल्ली: अगर आप घर बैठकर परिवार के साथ कुछ अच्छी सीरीज का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप जी 5 पर मौजूद कुछ शानदार वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. दर्शकों के टेस्ट अनुरूप अलग-अलग जॉनर की कई सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ देखना पसंद करेंगे. अगर आपको हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा पसंद हैं, तो आपको ‘द आम आदमी फैमिली’, ‘बकैती’, और ‘सास बहू अचार प्रा. लि.’ जरूर देखें.
अगर आपको इतिहास से जुड़ी दिलचस्प सीरीज देखने का मन है, तो ‘परमावतार श्री कृष्ण’ और ‘रामायण – जीवन का आधार’ जैसे पॉपुलर शो को चुन सकते हैं. आप ‘पैठणी’ जैसी दिल को छू लेने वाली सीरीज भी देख सकते हैं, जो मां-बेटी के रिश्ते और कल्चर की ओर ध्यान दिलाती है.
- ‘द आम आदमी फैमिली’ एक हल्की-फुल्की सीरीज है जो एक मिडिल क्लास परिवार की रोजाना की जिंदगी को दर्शाती है.
- ‘बकैती’ में कटारिया परिवार की आर्थिक हालात को मजाकिया ढंग से दिखाती हैं.
- ‘सास बहू अचार प्रा. लि.’ में सास और बहू के रिश्ते की गहराई को बेहतरीन तरीके के साथ दिखाया गया है.
पौराणिक शोज भी हैं पॉपुलर
सीरीज ‘परमावतार श्री कृष्ण’ में भगवान कृष्ण की जीवन लीलाओं को दिखाया गया है. यह दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. ‘रामायण – जीवन का आधार’ एक अन्य सीरीज है, जो बच्चे से लेकर बढ़े दर्शकों को भी पसंद आई हैं. ‘पैठणी’ में मां और बेटी के अनमोल रिश्ते को दिखाया गया है.
- ‘पवित्र रिश्ता 2’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें अंकिता लोखंडे और शहीर शेख अर्चना और मानव के किरदार में नजर आ रहे हैं.
- अगर आप करिश्मा कपूर के फैन हैं, तो आपको उनकी सीरीज ‘मैंटलहुड’ देखनी चाहिए, जिसमें माता-पिता की चुनौतियों को नए कलेकर के साथ दिखाया गया है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()












