Last Updated:
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह को अपने बच्चे बताया. सुनीता ने कहा कि उन्होंने कृष्णा को पाला-पोषा है, जबकि आरती को नहीं पाला. उन्होंने आरती के जल्द से जल्द मां बनने की इच्छा जताई और उनके पति दीपक चौहान की भी तारीफ की.
मुंबई. गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच की लड़ाई या मनमुटाव किसी से छुपा नहीं है. कृष्णा और सुनीता-गोविंदा ने एक समय में एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं, कृष्णा की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने सुनीता पर कई बयान दिया थे, जिस पर सुनीता ने भी रिएक्शन दिए. लेकिन वक्त के साथ दोनों फैमिलीजी के बीच सुलह भी हुई. इतना ही गोविंदा और सुनीता, पिछले साल हुई आरती की शादी में शामिल हुए थे और आशीर्वाद दिए थे. गोविंदा ने कृष्णा के साथ मंच भी शेयर किया. अब सुनीता ने कृष्णा और आरती के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है. साथ ही नानी बनने की इच्छा भी जताई है.
सुनीता आहूजा ने पारस छाबड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा आरती और कृष्णा अभिषेक के बारे में बात की. उन्होंने दोनों को अपने बच्चे बताया. इतना ही न नहीं आरती के पति दीपक चौहान की भी तारीफ की. उन्होंने कृष्णा-आरती से लड़ाई के बारे में कहा,”मेरा अभी कोई बच्चे से कुछ खराब नहीं है. ये दोनों मेरे बच्चे हैं. मुझे दोनों ही प्यारे हैं. अब इतनी उम्र नहीं है. ये लड़ाई-झगड़ा बस की बात नहीं है. दोनों मेरे ही बच्चे हैं.’
सुनीता आहूजा ने कृष्णा अभिषेक से ज्यादा अटैचमेंट की बात कही क्योंकि उन्होंने उसे पाला-पोषा था. आरती को नहीं. सुनीता ने कहा, “आरती को मैंने नहीं पाला था. हां लेकिन मैंने अपनी सास को बोला था जब पैदा हुई कि मैं इसको पालूं, तो मेरी सास बोलीं कि तुम्हारे और भी बच्चे होंगे. तो गीता भाभी हैं, उनको दे दिया था.”
गोविंदा-सुनीता के बेटे को राखी बांधती हैं आरती सिंह
सुनीता आहूजा ने कहा, “कृष्णा तो मेरे पास ही पला बढ़ा है. हां, कृष्णा, विनय, डंपी जो मेरे जेठ का बेटा है वो. जो अभी मेरे लिए सब…. अभी मैं सब भूल गई हूं ये सब चीज. अब मैं चाहती हूं सब बच्चे हंसते खेलते रहें. खुश रहें. मेरा बहुत आशीर्वाद है सबको.” सुनीता ने बताया कि आरती, यश को राखी बांधने आती है. वह चाहती हैं कि आरजी जल्दी मां बन जाए.
सुनीता आहूजा चाहती हैं आरती सिंह जल्द बने मां
सुनीता आहूजा ने पारस छाबड़ा से कहा, ‘मैं चाहती हूं जल्दी-जल्दी आरती मम्मी बन जाए. उसका बेटा-बेटी जो भी है, देखूं. मुझे बहुत खुशी हुआ कि उसकी शादी हो गई. बहुत अच्छी बच्ची है. और सच्ची में मुझे बहुत पसंद है. सबके लिए खड़ी रहती है वो. एक फोन पर. देखो उसको इतना अच्छा लड़का भी मिल गया. लड़के का स्वभाव बहुत अच्छा है. दो-तीन बार मिली हूं और आरती उसे डिजर्व करती है. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. आई लव यू आरती, आई लव यू कृष्णा.”
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()










