सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में शनिवार को होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का 51वां स्थापना दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर कोल इंडिया की गौरवशाली यात्रा को याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई, जहां निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण और निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) आशुतोष द्विवेदी ने श्रम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एनसीएल के श्रमिक संघों के जेसीसी सदस्य, सीएमएस के अजय कुमार यादव, आरसीएसएस के लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस के अशोक मिश्रा, एचएमएस के अशोक कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार ने सभी कर्मियों और हितग्राहियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्थापना के बाद से कोल इंडिया लिमिटेड ने देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आज यह राष्ट्र निर्माण का अभिन्न स्तंभ बन चुकी है।
उन्होंने सभी कर्मियों के समर्पण, श्रम और निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि कोल इंडिया की सफलता हर कर्मचारी के प्रयासों का परिणाम है।

श्री कुमार ने आगे कहा कि कोल इंडिया न केवल देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में अग्रणी है, बल्कि आसपास के समुदायों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने एनसीएल की हरित और सतत खनन नीतियों तथा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत किए जा रहे कार्यों को भी रेखांकित किया।
एनसीएल की सभी परियोजनाओं और इकाइयों में भी स्थापना दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और प्रेरक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया लिमिटेड के स्तर पर मुख्य समारोह कोलकाता मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एनसीएल को भी उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किए जाने की संभावना है।
![]()












