फिल्म में काजोल, लारा दत्ता, बिपासा बासु, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्पेशल अपीरेंस में नजर आई थीं. एक गाने में इन सबको दिखाया गया था. यह गाना था : ‘हम हैं राही प्यार के, फिर मिलेंगे चलते-चलते.’ इस गाने 28 सुपरहिट फिल्मों के नाम थे. ये फिल्में थीं : छलिया, श्री 420, मेरा नाम जोकर, अनाड़ी, आवारा, बोल राधा बोल, संगम, हम हैं राही प्यार के, फिर मिलेंगे, चलते-चलते, कुछ दिल ने कहा, जमाने को दिखाना है, जब प्यार किसी से होता है, जॉनी मेरा नाम, तीसरी मंजिल, जंगली, प्रिंस, आनंद, आप की कसम, मेरे जीवन साथी, आराधना, अमर प्रेम, कटी पतंग, कर्ज, हम किसी से कम नहीं, ये वादा रहा, चांदनी और पुकार. कहीं पर फिल्म का नाम सीधे तौर आया तो कहीं पर इन फिल्मों के गाने का इस्तेमाल किया गया.
![]()










