सिंगरौली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता और नवाचार की छाप छोड़ते हुए कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के 51वें स्थापना दिवस समारोह में पाँच प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट पुरस्कार अपने नाम किए।
शनिवार को कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में आयोजित भव्य समारोह में एनसीएल को स्टार रेटिंग – सर्वश्रेष्ठ अनुषंगी कंपनी पुरस्कार, क्वालिटी परफॉर्मेंस अवार्ड, पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार, स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार तथा सोशल मीडिया प्रेज़ेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार एनसीएल की उच्च परिचालन दक्षता, पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता, गुणवत्ता प्रबंधन में उत्कृष्टता, स्वच्छता अभियान की प्रभावी क्रियान्विति तथा डिजिटल संचार माध्यमों के सशक्त उपयोग का प्रतीक हैं।
एनसीएल की ओर से कंपनी के सीएमडी श्री बी. साईराम, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुनील प्रसाद सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने यह पुरस्कार प्राप्त किए। समारोह में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी (वीसी के माध्यम से), कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एवं कोल इंडिया के चेयरमैन (अतिरिक्त प्रभार) श्री सनोज कुमार झा, कोल इंडिया के निदेशकगण, सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी, पूर्व चेयरमैन और कोयला क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष सत्र में एनसीएल के कर्मियों ने व्यक्तिगत श्रेणियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कंपनी का मान बढ़ाया। इनमें श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक (अमलोरी क्षेत्र) को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक पुरस्कार, श्री निरंजन रुक्मंगड, महाप्रबंधक (खनन) एवं विभागाध्यक्ष, पुनर्स्थापन सेल, को सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष पुरस्कार, श्री प्रतीक सिन्हा, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (उत्खनन) को उत्कृष्टता पुरस्कार, सीडब्ल्यूएस जयंत टीम को एन. कुमार इनोवेशन अवार्ड, डॉ. पंकज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएससी), एवं श्री पंकज कुमार त्रिपाठी, प्रबंधक (खनन) को विशेष योगदान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
एनसीएल के सीएमडी श्री बी. साईराम ने समस्त निदेशक मंडल, अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि ये पुरस्कार टीम एनसीएल के सामूहिक परिश्रम, समर्पण और नवाचार का प्रतिफल हैं। उन्होंने कहा कि एनसीएल आने वाले समय में भी सतत खनन, तकनीकी उत्कृष्टता और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करता रहेगा।
![]()











