रेखा ने वैसे तो खूब सुपरहिट गाने और फिल्में दी हैं. मगर चलिए आपको उनके शुरुआती करियर का एक ऐसा गाना सुनाते हैं, जिसमें रेखा काफी जवान, खूबसूरत और बदला हुए अंदाज में नजर आ रही हैं. हम बात कर रहे हैं साल 1971 की फिल्म ऐलान के गाने मेरे दिल में क्या है की. जिसमें रेखा के साथ विनोद मेहरा नजर आए थे. इस गाने में रेखा काफी हॉट कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं. ये एक ग्लैमरस सॉन्ग है जिसमें वह अपनी अदाओं से सबको इंप्रेस कर रही हैं. वहीं विनोद मेहरा जाम छलकाते हुए दिखते हैं. ये गाना काफी पुराना है लेकिन इसके बावजूद आज भी ये हिट है. पुराने दिनों को फिर से तरोताजा कर देता है. तो चलिए सुनाते हैं रेखा और विनोद मेहरा का ये खूबसूरत गीत.
![]()











