चोपन/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सवर्ण समाज की एकता, सम्मान और संगठन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चोपन स्थित सोन पुल के पास सवर्ण आर्मी जिला कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे जनपद से सवर्ण समाज के सैकड़ों लोग जुटे और कार्यक्रम स्थल “जय सवर्ण आर्मी, जय भारत” के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजेन्द्र सिंह फौजी, प्रदेश अध्यक्ष, सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि “आज सोनभद्र की यह धरती सवर्ण समाज के जागरण की गवाह बन रही है।” उन्होंने कहा कि सवर्ण आर्मी केवल एक संगठन नहीं बल्कि आत्मसम्मान, परंपरा और परिश्रम का प्रतीक है। यह संगठन उन युवाओं की आवाज है जो समाज में समानता, अधिकार और गरिमा की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज ने सदियों से देश की संस्कृति, शिक्षा, सेना और न्याय व्यवस्था को दिशा दी है। अब समय आ गया है कि समाज एकजुट होकर अपने गौरव और अधिकारों की रक्षा के लिए आगे बढ़े। “हम किसी के विरोध में नहीं, बल्कि अपने समाज को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं,” श्री फौजी ने कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सवर्ण आर्मी किसी राजनीतिक दल का मोहरा नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी सोच रखने वाला समाजिक संगठन है, जो सम्मान और अस्तित्व के लिए संघर्षरत रहेगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रवीण तिवारी, प्रदेश महासचिव, सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश ने अपने संबोधन में कहा कि सवर्ण आर्मी का उद्देश्य समाज में समानता, सहयोग और सम्मान की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि अब यह जिला कार्यालय केवल संगठन का नहीं, बल्कि पूरे सवर्ण समाज की आत्मा का केंद्र बनेगा। समारोह में जिला अध्यक्ष अशोक दूबे ने स्वागत भाषण में संगठन की योजनाओं और उद्देश्यों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया, वहीं जिला उपाध्यक्ष शिवदत्त तिवारी ने प्रभावशाली शब्दों में कार्यक्रम का संचालन किया।

उद्घाटन के दौरान दीप प्रज्वलन, फीता काटने और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मंच से जब-जब “जय सवर्ण आर्मी” के नारे लगे, पूरा परिसर देशभक्ति और एकता के जोश से भर उठा। इस अवसर पर मंडल प्रभारी अविनाश शुक्ला, मंडल सह प्रभारी मुकेश चौबे, जिला संयोजक कमला त्रिपाठी, जिला सह संयोजक विनोद सिंह, जिला संरक्षक शिवपूजन त्रिपाठी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रद्धा मिश्रा, जिला प्रभारी आशुतोष मिश्रा, जिला सचिव बमबम दूबे, जिला उपाध्यक्ष कपिलकांत पाठक, बृजकिशोर, जितेंद्र सिंह, हेमंत त्रिपाठी, अवनीश पांडेय, ललित पाठक, मनोज केशरी, ब्लॉक प्रभारी ऋषभ कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
![]()











