Last Updated:
अमिताभ बच्चन का एक ऐसा गाना जिसे क्लासिक कल्ट का दर्जा हासिल है. इस गाने में बिग बी ने अपने शानदार डांस से तहलका मचा दिया था. आज भी डिस्को में ये गाना बजते ही लोगों के पांव अपने आप ही थिरकने लग जाते हैं. साल 1991 की फिल्म के ये गाना आज भी हर डीजे की शान है.
नई दिल्ली. साल 1991 में अमिताभ बच्चन का एक गाना आया था जो समय के साथ आइकॉनिक बन गया. ये गाना अमिताभ बच्चन और किमी काटकर पर फिल्माया गया था. इसमें एक्टर के डांस स्टेप्स की जमकर तारीफ हुई थी, लेकिन वो इसे करने के लिए राजी नहीं थे. अमिताभ बच्चन को इस गाने के स्टेप्स अश्लील लग रहे थे और वो इसे करने को राजी नहीं थे. गाने के कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि कैसे उन्हें इस गाने के लिए बिग बी को राजी करना पड़ा था.
फिल्म हम के गाने चुम्मा जुम्मा दे दे के बारे में फ्राइडे टाकीज से बात करते हुए कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने एक बेहद मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि ये गाना उन्हें अमिताभ बच्चन ने अपनी वैनिटी में सुनाया था. वो कहते हैं, उन दिनों दो ही वैनिटी होती थीं. एक अमिताभ बच्चन की वैनिटी थी और एक मनमोहन देसाई की. अमिताभ की वैनिटी में एक डिस्क औऱ स्पीकर था जिसपर उन्होंने बिग बी को गाना सुनाया था. वो कहते हैं कि बिग बी उस दौर में भी अपने साथ हाई टेक स्पीकर रखते थे.
अमिताभ बच्चन ने डांस रिहर्सल के लिए मांगे थे 3-4 महीने
चिन्नी प्रकाश ने आगे बताया कि उन्होंने अपने असिस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन के सामने पूरा डांस करके दिखाया और एक्टर ने मेकर्स से कहा कि उन्हें इसके रिहर्सल के लिए 3-4 महीने का समय चाहिए जिसके लिए उन्होंने शूटिंग टालने का अनुरोध भी किया था.
कोरियोग्राफर ने बिग बी को दिखाया था पूरा डांस स्टेप
पहली बार डांस स्टेप देखकर अमिताभ बच्चन ने कहा था कि वो ये स्टेप्स नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये अश्लील लगेंगे. एक्टर ने कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश से कहा कि वो सिर्फ 5 फीट के हैं और वो ये स्टेप्स कर रहे हैं तो सही लग रहा है, लेकिन एक्टर खुच 6 फीट के हैं. जब वो ये डांस करेंगे तो अश्लील लगेगा. चिन्नी कहते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड के शहंशाह से वो स्टेप्स करने की रिक्वेस्ट की थी.
दिग्गज कोरियोग्राफर के मुताबिक अमिताभ को पत्नी जया बच्चन के रिएक्शन का डर काफी सता रहा था. हर किसी को इस बात की चिंता था कि जया गाना देखने के बाद कैसे रिएक्ट करेंगी. वो बताते हैं कि जब अमिताभ ने पत्नी को पहली बार ये गाना दिखाया तो वहां सभी लोग मौजूद थे, लेकिन पूरे 6 मिनट के गाने के दौरान एकदम सन्नाटा था. हर कोई एकदम चुप था. लेकिन जैसे ही ये खाना खत्म हुआ थिएटर में शोर मच गया. अमिताभ बच्चन ने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था. ये गाना उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जया को भी काफी पसंद आया और आज ये एक क्लासिक कल्ट है.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
![]()










