सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिले के दुर्गम, दूरस्थ और वनाच्छादित इलाकों में रहने वाले आदिवासी, गिरवासी एवं गरीब वर्ग के लोगों को अब उनके doorstep पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित की जाने वाली 5 मोबाइल मेडिकल यूनिटों का शुभारंभ 3 नवंबर 2025 को किया गया।
शुभारंभ समारोह में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.के. राय ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल यूनिटों को रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य ऐसे ग्रामीण और कठिन इलाकों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना है, जहां अस्पताल या चिकित्सक आसानी से उपलब्ध नहीं होते।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश सिंह (नोडल, एम्बुलेंस सेवा), जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेन्द्र नारायण श्रीवास्तव, विदेह, राजेश, अनिल, देवाशीष, मधु सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि ये मोबाइल मेडिकल यूनिटें प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं, रोगों की रोकथाम, टीकाकरण और स्वास्थ्य परामर्श जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगी। इससे जिले के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा।
![]()











