Last Updated:
अमेजन प्राइम वीडियो पर कई शानदार लीगल ड्रामा मौजूद हैं, जिन्हें आपको देखना चाहिए. इनमें गिल्टी माइंड्स, वकालत फ्रॉम होम, यॉक ऑनर, बेटर कॉल सॉल और द लिंकन लॉयर जैसे पॉपुलर लीगल ड्रामा मौजूद हैं.
नई दिल्ली: अगर आपको लीगल ड्रामा पसंद है, तो प्राइम वीडियो पर मौजूद सबसे बेहतरीन लीगल ड्रामा आपको देखना चाहिए. इसमें कुछ भारतीय और विदेशी सीरीज शामिल हैं. इसमें सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ शामिल है, जो सामाजिक मुद्दों और नैतिक दुविधाओं की खोज के लिए मशहूर हैं. ‘वकालत फ्रॉम होम’ भी आपको पसंद आ सकती है, जो एक हल्की-फुल्की कोर्टरूम कॉमेडी है. प्लेटफॉर्म पर अनेक देशों की कई हाई-रेटेड लीगल ड्रामा सीरीज भी मौजूद हैं.
‘गिल्टी माइंड्स’: इंडियन सीरीज जटिल कानूनी मामलों को उठाती है जो जल संकट और उत्पीड़न जैसे सामाजिक मुद्दों से जुड़े हैं. इसे इसकी दिलचस्प कहानी और परफॉर्मेंस के लिए सराहा गया है और इसे कई अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.
‘वकालत फ्रॉम होम’:अगर आप लीगल ड्रामा का मजाकिया पहलू देखना चाहते हैं, तो यह भारतीय सीरीज सेशन कोर्ट की अराजकता पर एक हल्का-फुल्का नजरिया पेश करती है.
यॉक ऑनर: कहानी में दिखाया गया है कि एक जज ‘हिट-एंड-रन’ केस में फंसे अपने बेटे को नैतिकता के साथ समझौता करता है. यह सीरीज कई प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है, जिसमें प्राइम वीडियो भी शामिल है.
‘बेटर कॉल सॉल’ के प्रीक्वल में क्रिमिनल लॉयर सॉल गुडमैन की कहानी दिखाई गई है जो छोटे-मोटे लॉयर से बड़ा क्रिमिनल लॉयर बन जाता है. यह प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
‘द लिंकन लॉयर’ एक कानूनी थ्रिलर है जो माइकल कॉनेली के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. यह एक अमेरिकी फ़िल्म (2011) और एक नेटफ्लिक्स टीवी सीरीज़ दोनों के रूप में मौजूद है. दोनों में मुख्य पात्र मिकी हॉलर एक वकील है जो अपनी लिंकन टाउन कार की पिछली सीट से अपना काम करता है.
सूट्स: एक अमेरिकी कानूनी ड्रामा टेलीविजन सीरीज है, जिसे आरोन कोर्श ने लिखा और क्रिएट किया है. यूनिवर्सल कॉन्टेंट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस सीरीज का प्रीमियर 23 जून 2011 को यूएसए नेटवर्क पर हुआ था.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










