बरेली के रामगंगा चौबारी मेले को विशेष बनाने के लिए इस बार लेजर शो के जरिये भगवान श्रीराम की आकृति उकेरने की तैयारी है। इसके लिए मेला कमेटी तैयारियां कर रही है। मेले की शुरुआत होने के साथ वहां पर दुकानदारों का आना शुरू हो गया है। मेला अब अपनी रंगत में आने लगा है। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर भक्त आस्था की डुबकी लगाएंगे। इस बार भी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
मेला कमेटी के सदस्य प्रदीप पांडेय ने बताया कि चौबारी मेले में दुकानें सजकर तैयार है। हरदोई से महिलाओं के शृंगार का सामान लेकर आए दुकानदार हरीश कुमार ने बताया कि इस बार मेले में पहले से बहुत दुकानें आ गई हैं। बताया कि उनके पास शृंगार से संबंधित सभी सामान है। लकड़ी का सामान लेकर फरीदपुर से आए सलमान ने बताया कि वह सजावट का सामान लेकर आए हैं, उनके पिता पहले मेले में दुकान लगाते हैं। कई साल से वह दुकान लगा रहे हैं। हर बार अच्छा काम होता है लेकिन इस बार 100वां मेला होने के चलते काम ग्राहक ज्यादा संख्या में यहां पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चौबारी मेला: बरेली में तीन दिन बदायूं मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
नखासा में पहुंचे मारवाड़ी नस्ल के घोड़े
चौबारी में लगे नखासा में मारवाड़ी नस्ल के घोड़े पहुंच गए हैं, जो बाहर से आने वाले लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। घोड़ों के मालिक राहुल ने बताया कि मारवाड़ी घोड़ों की मांग ज्यादा रहती है। ये दौड़ने में बहुत तेज होते हैं और इनका प्रयोग दौड़ में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हर मेले में इस नस्ल के घोड़े लेकर यहां आते हैं। मारवाड़ी घोड़े की कीमत 2.5 लाख से शुरू है।