नई दिल्ली. वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस सीजन की थीम गर्ल्स ट्रैफिकिंग यानी लड़कियों की तस्कीर पर बेस्ड है. सीरीज की शुरुआत हुमा कुरैशी के किरदार बड़ी दीदी से होती है. बड़ी दीदी और उसका गैंग लड़कियों को अच्छे भविष्य का सपना दिखाती है और उसकी तस्करी करती है. शेफाली शाह पहले दो सीजन की तरह डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभा रही हैं. वर्तिका और उसकी टीम बड़ी दीदी के गैंग को पकड़ने के लिए ट्रैप बिछा रही है. जैसे-जैसे उनकी जांच गहराती है, सभी रास्ते एक नाम- बड़ी दीदी की ओर इशारा करते हैं. बड़ी दीदी निर्दयी, अदृश्य, और हमेशा एक कदम आगे रहने वाली महिला है. बहुत बड़ी क्रिमिनल है. ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ का ट्रेलर इंटरेस्टिंग और ग्रिपिंग है. इसमें रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग भी हैं. यह सीरीज 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
![]()










