लखनऊ/एबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 8 नवंबर 2025 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ जंक्शन से सहारनपुर स्टेशन के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सेवित जिलों में स्थित स्कूलों में ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
लखनऊ शहर के एम.एल.एम. इंटर कॉलेज, बाल विद्या मंदिर, बीडी कॉन्वेंट, टी.डी. गर्ल्स इंटर कॉलेज, पब्लिक स्कूल, जबकि सीतापुर के रीजेंसी पब्लिक स्कूल, सैक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी स्कूल और सुमित्रा पब्लिक इंटर कॉलेज में चित्रकला, निबंध और कविता प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने स्वदेशी उत्पादों, नवाचार, ग्रामीण विकास, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों को अपनी कला, कविता और लेखनी के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कुल 800 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित कर मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित होगा। इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मकता को निखारने के साथ-साथ राष्ट्रीय गौरव और स्वदेशी भावना को भी प्रबल करते हैं।
![]()











