सोनभद्र/एबीएन न्यूज। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद सोनभद्र के तत्वावधान में मंगलवार को विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, तियरा, राबर्ट्सगंज में एक दिवसीय जनपद स्तरीय “युवा उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकास खंडों एवं शिक्षण संस्थानों से 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के सैकड़ों युवा कलाकारों और वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मा. प्रमुख नगवां श्री आलोक कुमार सिंह एवं मा. विधायक राबर्ट्सगंज के प्रतिनिधि श्री गौरव शुक्ला ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाओं को पहचान मिलती है और वे आगे चलकर मंडल, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि यह उत्सव युवाओं की ऊर्जा, सृजनशीलता और नवाचार का प्रतीक है।
कार्यक्रम के तहत कल्चरल ट्रैक में लोकनृत्य, लोकगीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, भाषण एवं पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं, वहीं इनोवेशन ट्रैक के अंतर्गत “साइंस मेला प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:

लोकनृत्य (समूह): विजेता – पूजा की टीम (दुद्धी), उपविजेता – रमेश कुमार की टीम (काशी संगीत शिक्षण संस्थान, घोरावल)
लोकगीत (समूह): विजेता – जया पांडेय की टीम (राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा), उपविजेता – कृतिका मौर्या की टीम (विमला देवी इंटर कॉलेज, घोरावल)
कविता लेखन: विजेता – बीनू तिवारी (राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा), उपविजेता – वृजेश कुमार (राजकीय आईटीआई, घोरावल)
कहानी लेखन: विजेता – आशुतोष जायसवाल (राबर्ट्सगंज), उपविजेता – आँचल (विमला देवी इंटर कॉलेज, घोरावल)
पेंटिंग: विजेता – सलोनी कुमारी (राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा), उपविजेता – क्यूट (विकास खंड घोरावल)
भाषण: विजेता – अर्चना कुमारी (राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा), उपविजेता – जाह्नवी (विकास खंड घोरावल)
साइंस मेला प्रदर्शनी: विजेता – स्नेहा गुप्ता की टीम (राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र), उपविजेता – श्री प्रकाश तिवारी की टीम (राजकीय पॉलिटेक्निक, सोनभद्र)
विजेताओं को मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र श्रीमती जागृति अवस्थी और जिला क्रीड़ाधिकारी श्री समीम अहमद ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि युवा कल्याण विभाग का यह प्रयास छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और युवाओं में राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने का सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय सिंह सहित कई अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में राम आशीष यादव, दिवाकर सिंह, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. पी.के. वर्मा और वैभव कुमार यादव शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी म्योरपुर विकास दूबे ने किया।
![]()












