बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। स्थानीय साईं मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय श्री साईं महायज्ञ के चौथे दिन श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। मंगलवार को सुबह से ही मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भर गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने साईं बाबा की परिक्रमा करते हुए अपने परिवार की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामनाओं की प्रार्थना की।
महायज्ञ का संचालन पंडित मिथिलेश वैध के यज्ञाचार्यत्व में किया जा रहा है। प्रत्येक दिन धार्मिक अनुष्ठान, वेदपाठ, हवन और भजन-कीर्तन के माध्यम से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। मंगलवार को प्रातः 5 बजे गुरु वंदना से दिन का शुभारंभ हुआ। इसके बाद 6 बजे आरती, 7 से 9 बजे मंडप पूजन, 9 से 11:30 बजे तक हवन यज्ञ, दोपहर 1 से 2 बजे वेदपाठ, 2 से 5 बजे अपराह्न हवन तथा सायं 6 बजे से 9:30 बजे तक प्रवचन एवं कीर्तन का आयोजन किया गया।
साईं मंदिर समिति ने बताया कि बुधवार को महायज्ञ का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
![]()












