Mukhtar case
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बांदा जेल अधीक्षक को फोन पर मिली धमकी के बाद अब मुख्तार के तार उत्तराखंड से भी जोड़कर देखे जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस पता करने में जुटी है कि कहीं मुख्तार के गुर्गे उत्तराखंड में तो नहींं है, उन्हीं के माध्यम से ही कहीं अधीक्षक को धमकाया न गया हो। जिस नंबर से फोन आया था, उसका कोड 0135 देहरादून का बताया जा रहा है।
बता दें कि बीती 28 मार्च की रात को माफिया मुख्तार की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इससे दो दिन पहले ही जब मुख्तार की हालत बिगड़ी थी तब परिजनों ने जेल प्रशासन पर उसे खाने में जहर देने का आरोप लगाया था। मौत के बाद भी परिजन स्थानीय प्रशासन पर अविश्वास की बात कहते रहे। सूत्रानुसार मुख्तार की मौत के कुछ घंटे बाद ही जेल अधीक्षक को धमकी मिलने के तार मुख्तार और फिर देहरादून से जोड़े जा रहे हैं।
पुलिस फिलहाल बेसिक फोन नंबर का पता कर रही है कि वह कहां से और किसने किया है। इसके बाद पुलिस की एक टीम देहरादून रवाना की जाएगी। इसके अलावा पूर्व में माफिया के करीबी रहे लोगों से भी मुख्तार का उत्तराखंड कनेक्शन पता किया जा रहा है।
बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी, फोन पर कहा- अब तुझे ठोकना है, बच सके तो बच