नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री शोभन चौधुरी ने आज बड़ौदा हाउस में उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों और मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ उत्तर रेलवे की कार्य-प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान, उन्नत संरक्षा तकनीकों के क्रियान्वयन, कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम और ढांचागत उन्नयन सहित संरक्षा बढ़ाने वाले विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गयी।
समीक्षा बैठक के दौरान, महाप्रबंधक ने यात्रियों और रेल संपत्ति की संरक्षा व सुरक्षा में उच्च मानकों को बनाए रखने में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले 19 सजग कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त माह के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए।
समीक्षा बैठक में, महाप्रबंधक ने वर्तमान सुरक्षा उपायों और प्रोटोकॉल की समीक्षा की। उन्होंने संरक्षा उपायों और संरक्षा प्रोटोकॉल के निरंतर सुधार के महत्व पर बल दिया। इस समीक्षा में मौजूदा संरक्षा प्रोटोकॉल, सम्भावित जोखिमों की पहचान तथा यात्रियों व कर्मचारियों की बेहतरी सुनिश्चित करने जैसे विषय शामिल थे। महाप्रबंधक ने सभी यात्रियों का सुरक्षित यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर बल दिया।
समीक्षा बैठक के दौरान, परिचालन में पारदर्शिता एक अन्य अत्यंत महत्वपूर्ण विषय रहा। महाप्रबंधक ने रेल परिचालन के सभी पहलुओं में पारदर्शिता बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहरायी। इसके अंतर्गत यात्रियों के साथ सीधा संवाद, रेलगाड़ियों की समय सारणी का अघतन तथा सुझावों व शिकायतों के लिए ओपन चैनल शामिल है। इसका उद्देश्य एक भरोसा पैदा करना है ताकि यात्री उत्तर रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं से अवगत रह सके। उत्तर रेलवे अपने यात्रियों की सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।