02
रेमो डिसूजा बतौर कोरियोग्राफर करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. वह ‘बदतमीज़ दिल’, ‘बलम पिचकारी’, ‘दीवानी मस्तानी’, ‘जवानी ‘, ‘हाय गरमी’, ‘घर मोरे’,डिस्को दीवाने आदि कई और चार्ट टॉपिंग ट्रैक को कोरियोग्राफ करने के लिए फेमस हैं. रेमो को फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में कोरियोग्राफी करने के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था और ‘कलंक’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है. इसी के साथ ही ये कई बड़े शो में भी बतौर जज नज़र आ चुके हैं जैसे – ‘डांस इंडिया डांस’, ‘डांस प्लस’, ‘डांस चेम्पियन’, ‘नच बलिए’ और ‘झलक दिखला’ आदि शामिल हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @instagram)