प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Air India
विस्तार
अमौसी एयरपोर्ट से दोपहर दो बजे मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की नियमित फ्लाइट एआई 626 बुधवार को तकनीकी खराबी के चलते उड़ान नहीं भर सकी।
यात्रियों को करीब दो घंटे विमान में बिठाए रखने के बाद बताया गया कि उड़ान निरस्त की जा रही है। इससे यात्री आक्रोशित हो उठे। वह विमान से वापस डिपार्चर हॉल में लौटे तो एयरलाइंस के काउंटर पर हंगामा करने लगे।
इसके बाद एयरलाइंस ने सभी यात्रियों को दो दिन बाद यात्रा करने का विकल्प दिया। वहीं, कई यात्रियों को दूसरी कनेक्टिंग उड़ानों में समायोजित करवाया।