सभी बूथों पर 60 प्रतिशत से अधिक मतदान के लिए अभी से ही फैलाये जनजागरूकता अभियान
दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय तहसील सभागार में गुरुवार को दुद्धी ब्लॉक के समस्त बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक उपजिलाधिकारी सुरेश राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें निर्वाचन में लगे सभी कर्मियों को दायित्वबोध कराते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में किसी का नाम किन्हीं कारणों से छूट गया हो ऐसे मतदाताओं का फार्म 6 भरवाकर तहसील में मौजूद ऑपरेटर से ऑनलाइन करवा लेंगे ,ऐसा ना हो कि कोई गांव में रह रहा हो और उसका नाम मतदाता सूची से कट गया होद्य सभी बीएलओ मतदाता सूची को अभी से ही ठीक ढंग से पढ़ ले और त्रुटियों को जल्द से जल्द सुधरवा लें। 10 दिन के अंदर छूट चुके मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुडवा ले। इसका भी ध्यान रहे कि कोई भी विधायक व जनप्रतिनिधि का नाम सूची में ना छुटे। उन्होंने कहा कि पोलिंग के दिन सभी बीएलओ की ड्यूटी बूथ पर रहेगी लेखपाल बतौर सुपरवाइजर आपके मदद के लिए बूथ पर मौजूद रहेंगे। उच्च अधिकारियों के बूथ दौरे के दौरान बीएलओ से सभी जरूरी चीजें पूछी जाएगी इसकी जानकारी अपने पास उपलब्ध रखें। केंद्र पर जाने के लिए सड़क, विद्युत व पेयजल की व्यवस्था के बावत जानकारी उपलब्ध करा दे जिससे उसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। मददाता सूची में अंकित केंद्र का मिलान कर ले कहीं इसमें त्रुटि ना रह जाये। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ आज ही अपने केंद्र जाकर सभी मूलभूत सुविधाओं और बूथ नम्बर अवलोकन कर ले और इसकी सूचना तीन दिनों के भीतर हमें दे दें। जिससे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करवायी जा सके। मतदान के दिन 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो इसके लिए लोगों को नियमित जागरूक करते रहेंगे। लापरवाही में घोरावल के 8 बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई चुकी है इसकी पुनरावृति से बचें।
तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने कहा कि बीएलओ केवल निर्वाचन का काम करेंगे अन्य कहीं भी उनकी ऐसी कोई ड्यूटी नही लगायी जाएगी जिससे निर्वाचन संबंधी कार्य प्रभावित हो। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी से वार्ता की जाएगी। आगे कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे मतदाता जो बूथ तक आने की स्थिति में ना हो उनका 12 बी फॉर्म भर कर सुनिश्चित कर ले कि वे बूथ पर स्वयं आ सकते है कि नहीं, अगर वे आने की स्थिति में ना हो तो उन्हें 5 दिन पूर्व से ही जिले की टीम पोस्टल वैलेट से मतदान करवाएगी। तहसीलदार ने कहा कि निर्वाचन कार्य पूर्ण होने तक हर 15 दिन में बैठक ली जाएगी। सभी बूथों की समस्यायों की रिपोर्ट हमें सौंप दे तथा सभी मतदान केंद्रों पर कौन सा नेटवर्क काम करता है उसकी भी जानकारी हमे उपलब्ध करा दें। इस मौके पर सदर कानूनगों बृजलाल मिश्रा, विंढमगंज कानूनगो कृष्ण कुमार के साथ लेखपाल विमिलेश श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, सुशील पांडेय, लाल बाबु सरोज, रवि सहगल, अश्विनी पटेल के साथ काफी संख्या में लेखपाल बतौर सुपर वाइजर मौजूद रहें।