सेंसेक्स ओपनिंग बेल
– फोटो : amarujala.com
विस्तार
भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50, पिछले सत्र में पांच महीने के निचले स्तर पर फिसलने के बाद शुक्रवार को बढ़त के साथ खुले। अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी से जुड़ा नया विवाद सामने आने और अमेरिकी श्रम बाजार में मजबूती का संकेत देने वाले आंकड़ों के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 500 अंक या 0.64% बढ़कर 77,648 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी50 156 अंक या 0.67% बढ़कर 23,506 पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एसबीआई , आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर, केवल अदाणी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक में गिरावट दर्ज की गई। अदाणी समूह के शेयर शुक्रवार को भी दबाव में रहे, जो 8% तक गिरकर खुले।
अदाणी ग्रीन एनर्जी में सबसे अधिक गिरावट देखी गई, जो लगभग 8% गिर गई, इसके बाद अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 7% की गिरावट दर्ज की गई। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदानी पावर, अदाणी टोटल गैस और अदाणी विल्मर सहित समूह के अन्य शेयर 4-7% गिरावट के साथ खुले। पिछले सत्र में समूह के बाजार मूल्य में लगभग 27 बिलियन डॉलर की गिरावट आई।