नई दिल्ली: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ पांच दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ट्रेलर से साबित है कि दर्शकों को फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. इसमें कुछ ऐसे एक्शन सीन हैं, जो पहले कभी किसी भारतीय फिल्म में दिखाए नहीं गए. कार का पीछा करने से लेकर चाकू और तीर चलाने तक, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक असाधारण फिल्म होने का वादा कर रही है.
निर्देशक अली अब्बास जफर ने हाल में दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने दर्शकों को अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव देने के लिए पुराने स्टाइल में वास्तविक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की. उन्होंने यह भी शेयर किया कि फिल्म भारी भरकम बजट में बनाई गई है. निर्देशक ने कहा, ‘बजट से बहुत फर्क पड़ जाता है, जब आप चाहते हैं कि आपका प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टॉप क्लास दिखे और उस स्तर पर जहां लोग कहें कि यह शानदार है, तो आपको उसमें पैसा खर्च करना ही पड़ेगा.’
गलत स्टंट पर झेलना पड़ता है लाखों का नुकसान
अली अब्बास जफर ने उदाहरण देते हुए कहा, ‘यदि आप मोटरसाइकिल स्टंट करना चाहते हैं और हर एक बाइक की कीमत 4 लाख रुपये है और यदि स्टंट गलत हो जाता है, तो आपको तुरंत 4 लाख रुपये का नुकसान होगा. अगर आप 30-40 लाख रुपये की कार उड़ा रहे हैं जो स्टंट योजना के अनुसार नहीं होता है, तो आप तुरंत उतना पैसा खो देते हैं.’
अक्षय-टाइगर निभा रहे अहम रोल
निर्देशक ने आगे कहा, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में ऐसे स्टंट हैं जहां एक दिन का खर्च 3-4 करोड़ रुपये था. सारा सामान, सभी तकनीशियन और सभी हेलिकॉप्टर के साथ, सब कुछ बहुत महंगा था.’ अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर अहम भूमिकाओं में हैं.
.
Tags: Akshay kumar, Tiger Shroff
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 21:25 IST