सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोशणा कर दी गयी है। आयोग द्वारा घोशित कार्यक्रमानुसार जनपद में समाविश्ट 80-रावर्ट्सगंज (अ0जा0) के रिटर्निंग आफिसर द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 07 मई, 2024 को जारी की जायेगी तथा मतदान दिनांक 01 जून, 2024 को सम्पन्न होगा। निर्वाचन की घोशणा होने के उपरान्त राजनैतिक दलों एवं सम्भावित प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न प्रकार की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे हैं, जिसके आधार पर रिटर्निंग आफिसर की अधिसूचना से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी, सोनभद्र के स्तर से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सम्भावित उम्मीदवारों को अनुमति प्रदान की जानी है। इसके निमित्त जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के प्रथम तल पर कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जहॉं पर विभिन्न प्रकार की अनुमति प्राप्त करने हेतु सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया गया है। सिंगल विंडो सिस्टम मतदान की तिथि तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा, जिसमें निम्नवत नोडल अधिकारी/कर्मचारी की तैनाती की जाती हैः-
श्री प्रमोद कुमार तिवारी, डिप्टी कलेक्टर/नोडल अधिकारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, सोनभद्र (मो0-9454417640)
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पास/अनुमति जारी करने हेतु अधिकृत अधिकारी है,
श्री दिव्यतोश मिश्रा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सोनभद्र (मो0-9252861422)
आवेदन का परीक्षण एवं अनुमति के पश्चात अपलोड,
श्री धनन्जय कुमार गौतम, कम्प्यूटर आपरेटर, समाज कल्याण विभाग (मो0-8423106140) अनुमति तैयार करने हेतु,
श्री कन्हैया लाल कम्प्यूटर आपरेटर, राजकीय पालीटेक्निक कालेज, सोनभद्र (मो0-9519773784)
राजनैतिक दलों को विभिन्न प्रकार की अनुमति जारी किये जाने हेतु उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार निम्नांकित अधिकारियों/कर्मचारियों को एन0ओ0सी0 जारी करने हेतु आयोग के पोर्टल सुविधा/इनकोर पर ऑनबोर्डिंग किया गया हैै जिसका विवरण निम्नवत हैः-
श्री विनय कुमार राव, सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा मो0 नम्बर 9616549717,
श्री शैलेष कुमार, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, मो0 नम्बर 9440865898, श्री विजय कुमार यादव, नगर पालिका परिषद मो0 नम्बर 8189078514,
श्री राजेश्वर यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परिवहन मो0 नम्बर 9415164157,
श्री करन सिंह यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मो0 नम्बर 8957132156,
श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, सदर, मो0 नम्बर 9454401111
नामित अधिकारी स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि को निर्देषित करें कि वे कलेक्ट्रेट सोनभद्र में स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम पर उपस्थित रहे एवं प्राप्त आवेदनों पर विभाग की आपत्ति/अनापत्ति (एन0ओ0सी0) तत्काल जारी करना सुनिष्चित करें।