ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो (फाइल)
– फोटो : एएनआई
विस्तार
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो और उनके सहयोगियों पर तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगा है। साल 2022 के इस मामले में पुलिस ने ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय में जांच के निष्कर्ष पेश किए। हालांकि, दक्षिणपंथी नेता और पूर्व राष्ट्रपति ने उन सभी दावों का खंडन किया है। बोल्सोनारो को कई बार कानूनी चेतावनी का भी सामना करना पड़ा है। आरोप है कि 2022 में अपने प्रतिद्वंद्वी, और वामपंथी नेता लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा (वर्तमान राष्ट्रपति) से चुनाव हार के बावजूद बोलसोनारो ने पद पर बने रहने की कोशिश की थी।
बोल्सोनारो ने सहयोगियों के साथ मिलकर तख्तापलट का प्रयास किया
ब्राजील की पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो पर लगे आरोपों के संबंध में संघीय पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और 36 अन्य लोगों पर तख्तापलट का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं। इसके मुताबिक 2022 के चुनावों में हार के बाद पद पर बने रहने के मकसद से बोल्सोनारो ने सहयोगियों के साथ मिलकर तख्तापलट का प्रयास किया।
ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट में पुलिस का बयान
खबरों के मुताबिक गुरुवार को ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय में पुलिस को अपनी जांच के निष्कर्ष प्रस्तुत करने थे। इन्हें अभियोक्ता-जनरल पाउलो गोनेट को भेजा जाना था। होनेट अगर आरोपों से सहमत होंगे तो पूर्व राष्ट्रपति पर मुकदमा चलाया जाएगा। असहमत होने पर जांच को रद्द किया जा सकता है।
हीरे के आभूषणों की तस्करी से जुड़े आरोप
बोलसोनारो के खिलाफ अन्य जांच ब्राजील में हीरे के आभूषणों की तस्करी में उनकी संभावित भूमिकाओं से जुड़ी है। पुलिस के मुताबिक बिना गहनों की जानकारी दिए ब्राजील लाया गया। इसके अलावा अपने अधीनस्थ कर्मी पर दबाव बनाने का आरोप भी है। इस आरोप के मुताबिक बोलसोनारो ने कोरोना महामारी के दौरान अपने और दूसरों के COVID-19 टीकाकरण स्टेटस को गलत साबित करने का निर्देश दिया। बोल्सोनारो ने इन सभी मामलों में शामिल होने से इनकार किया है।
चुनावी हार के बाद तख्तापलट और हत्या की साजिश के आरोप
खबरों के मुताबिक मंगलवार को, संघीय पुलिस ने चार सैन्यकर्मियों और एक संघीय पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया। इन पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप है। 2022 में तख्ता पलट के अलावा राष्ट्रपति लूला और अन्य शीर्ष अधिकारियों को कथित तौर पर मारने की योजना शामिल थी।