हाइलाइट्स
सेंसेक्स आज 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था.
निफ्टी ने भी सोमवार को नया रिकॉर्ड स्तर बनाया.
1 साल के अंदर बाजार का मार्केट कैप 100 लाख करोड़ रुपये बढ़ा.
नई दिल्ली. अभिनेत्री से नेता बनी कंगना रनौत ने भारतीय शेयर द्वारा नया कीर्तिमान बनाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर कहा कि भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार ने केवल 10 साल के अंदर अपना मार्केट कैप 300 लाख करोड़ रुपये बढ़ा लिया है. कंगना ने ऐसा करते हुए 2014 और 2024 का आंकड़ा भी दिया है.
कंगना ने ट्वीट किया, “भारतीय इतिहास में पहली बार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार हो रहा है, यह चौगुना बढ़ोतरी केवल 10 साल के अंतराल में हुई है. मार्च 2014 (कांग्रेस सरकार)- 100 लाख करोड़, अप्रैल 2024 (मोदी सरकार)- 400 लाख करोड़ रुपये. केवल 1 दशक में 300 लाख करोड़. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में घरेलू और विदेशी दोनों निवेशक भारतीय बाजार में अटूट विश्वास दिखा रहे हैं.
For the first time in India’s history, the collective market capitalization of all listed firms on the Bombay Stock Exchange soars to ₹400 lakh crore, marking a remarkable quadruple expansion within a mere decade.
March 2014 (Congress Govt): ₹100 lakh crore
April 2024 (Modi…
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 8, 2024
क्या हुआ आज?
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार सुबह 401.10 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह पहली बार है जब बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
पिछले साल 300 करोड़ पर था बाजार
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 425.62 अंक उछलकर 74,673.84 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. बाजार में तेजी की बदौलत बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 4,01,16,018.89 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले साल जुलाई में 300 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया था. इसका मतलब है कि भारतीय बाजार ने केवल 1 साल में अपने मार्केट कैप में 100 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं.
.
Tags: BSE, Kangana Ranaut, Stock market
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 20:40 IST