शक्तिनगर/सोनभद्र। साहित्यिक सामाजिक संस्था सोन संगम शक्तिनगर की ओर से छठवा स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय कुमार अवस्थी अपर महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएं, एनटीपीसी शक्तिनगर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का श्रीगणेश डॉक्टर बृजेंद्र शुक्ला तथा रविंद्र मिश्रा के द्वारा गणेश वंदना तथा सरस्वती मां की स्तुति से हुआ । इसके पूर्व उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्जवलन किया गया । अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री विजय कुमार दुबे ने कहा कि आज का दिन कई दृष्टियों से महत्वपूर्ण है। जहां आज पूरा राष्ट्र नव वर्ष मना रहा है वहीं दूसरी हो शक्ति की आराधना भी की जा रही है।सों सोन संगम के सचिव, डा मानिक चंद पांडेय ने सोन संगम की स्थापना की पृष्ठ भूमि की चर्चा करते हुए वर्ष का प्रतिवेदन पेश करते हुए,उपस्थित लोगो को बधाई दिया। विचार गोष्ठी के क्रम मे अपने विचार व्यक्त करते हुए, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पत्रकारिता के प्रोफेसर डॉक्टर छोटेलाल जायसवाल ने कहा कि, सोन संगम शक्ति नगर ने कम समय में साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्र में जो उपलब्धियां प्राप्त की है । वह अति प्रशंसनीय है। दूसरे वक्ता के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी शक्तिनगर के समाजशास्त्र के प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार पांडेय ने सोम संगम की उपलब्धियां को रेखांकित करते हुए कहा कि, देखा जाए तो इस 6 साल की संस्था ने 36 साल के बराबर कार्य किया है। इसने एक बडे अन्तर को अपने सेवा के माध्यम से पूरा किया है। इसकी उपलब्धियां सराहनीय है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रहे, विनय कुमार अवस्थी अपनी रचना कुछ इस तरह पेश किया
मां अंबे वह शक्ति दो अटल रहूं सच राह।
मानवता हो धर्म तो पर सेवा परवाह।
नाम शैलपुत्री प्रथम दुर्गा का अवतार ।
देवी अपने भक्त पर करती कृपा अपार ।।
इस कार्यक्रम में मुकेश रेल डॉक्टर अविनाश कुमार दुबे डॉक्टर मनोज कुमार गौतम मदनलाल उदय नारायण शिव शंकर त्रिपाठी, अवधेश, सीताराम ,वीरेंद्र पटेल ,अंकित पवन देव, गुलाब सिंह, पप्पू चायवाला के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।