Chaitra Navratri 2024 Ashtami: नवरात्रि के नौ दिन साल में सबसे पवित्र माने जाते हैं. इस दौरान भक्त शक्ति की देवी दुर्गा की पूजा के लिए कड़े नियमों का पालन भी करते हैं. माता रानी की भक्ति के ये 9 दिन खास हैं लेकिन नवरात्रि की अष्टमी सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है.
कहते हैं जो फल पूरे नवरात्रि में पूजा करने से मिलता है वह दुर्गा अष्टमी पर व्रत-पूजन करने से भी प्राप्त हो जाता है, तभी इसे महाष्टमी कहा जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी 16 अप्रैल 2024 को है. आइए जानते हैं आखिर नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी क्यों सबसे खास है, इस तिथि का महत्व.
नवरात्रि की अष्टमी क्यों सबसे खास है ? (Why Navratri Ashtami is special day)
धर्म ग्रंथों के अनुसार नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर संधि काल (अष्टमी समाप्त होने के अंतिम 24 मिनट और नवमी तिथि के शुरुआती 24 मिनट) में देवी दुर्गा ने प्रकट होकर असुर चंड और मुंड का संहार कर संसार की रक्षा की थी. ये तिथि बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. इसलिए चैत्र और शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी पर देवी की विशेष पूजा की जाती है. यह तिथि परम कल्याणकारी, पवित्र, सुख और धर्म की वृद्धि करने वाली मानी गई है.
अधिकतर घरों में अष्टमी पर कुल देवी का पूजन होता है. मनुष्य ही नहीं बल्कि देव, दानव, राक्षस, गंधर्व, नाग, यक्ष, किन्नर आदि सभी नवरात्रि पर अष्टमी-नवमी को ही पूजते हैं.
महाष्टमी व्रत का महत्व (Navratri durga ashtami Vrat Benefit)
नवरात्रि में अगर आप 9 दिन व्रत नहीं कर पाएं हैं तो अष्टमी और नवमी तिथि पर व्रत कर सकते हैं. कहते हैं दुर्गाष्टमी पर व्रत करने वालों को नौ दिन की पूजा के समान फल प्राप्त होता है. इस दिन माता की आठवीं शक्ति मां महागौरी का पूजन होता है, इन्हें अन्नपूर्णा का रूप भी माना गया है. यही वजह है कि महाष्टमी पर कन्या भोजन कराने से देवी की कृपा बरसती है.
न करें ये काम
नवरात्रि की अष्टमी पर माता को नारियल का भोग लगाया जाता है, इस दिन नारियल खाना निषेध है, मान्यता है ऐसा करने पर बुद्धि का नाश होता है. कद्दू और लौकी भी ग्रहण नहीं किया जाता क्योंकि कई जगह इस दिन कद्दू, ककड़ी, लौकी की बलि चढ़ाई जाती है.
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के 9 दिन जरुर करें ये 1 काम, पूरी होगी अधूरी इच्छा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.