चन्दौली। जनपद के धानापुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब नकली नोटों के दो सौदागर चन्दौली पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इनके पास से 375000/-रुपये के नकली नोट बरामद किया गया। लंबे समय से शातिर अभियुक्त कर रहा था नकली नोटों का धंधा। पुलिस के अनुसार धानापुर पुलिस ने नगवा पुलिस चौकी चोचकपुर पीपा पुल के पास से इन नकली नोटो के सौदागर को गिरफ्तार किया गया। नकली नोटों से देश की अर्थव्यवस्था को चपत लगा रहे शातिरों के नेटवर्क पर पुलिस ने बड़ा हमला किया है।
बतादें कि चन्दौली जनपद के धानापुर पुलिस ने 01 शातिर अभियुक्त को 375000/- रूपये के जाली करेंसी नोट के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शातिर लंबे समय से नकली नोटों को बाजारों में खपाने का काम करता था। प्रदेश सरकार की अपराध एवं अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर चलते हुए जनपद चंदौली पुलिस ने नकली करेंसी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। जाली नोट छापने व उसे बाजार में चलाने का काम किया जाता था। जिसमें दो नफर अभियुक्त जिला कारागार में निरूद्ध कराया गया था। तथा एक अभियुक्त जो मुकदमा उपरोक्त में वांछित है। बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/-रुपये का इनाम दिया गया।