एटा। जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के ससोता गांव में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती में चंदा न देना एक अधेड़ व्यक्ति को भारी पड़ गया। चंदा नही देने पर गुस्साए गांव के ही एक दबंग युवक सतीश ने रमेश पुत्र रमई लाल को लाठी डंडों से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़ कर आए और बीच बचाव किया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे अलीगंज कोतवाली ले आए। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण करवाया है।
बतादें कि प्रतिवर्ष अलीगंज कस्बे में चौदह अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई जाती है। जयंती कार्यक्रम के दौरान संविधान रचयिता बाबा साहब अम्बेडकर की मनमोहक झांकियां निकाली जाती हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए बाबा साहब के अनुयाई अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार चंदा एकत्रित करते हैं। ई – रिक्शा के सहारे पुलिस से शिकायत करने पहुंचे रमेश उम्र 50 वर्ष ने बताया की वह गेहूं काटने खेत पर जा रहा था तभी गांव के ही दबंग सतीश ने चौदह अप्रैल अंबेडकर जयंती के आयोजन के लिए चंदा मांगा। पीड़ित ने बताया कि उसने इच्छानुसार दो सौ रुपए चंदे के रूप में देने की बात कही। सतीश पांच सौ रुपए मांग रहा था। गुस्साए सतीश ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी डंडे से गिरा गिरा कर पीटा। गेहूं काटने वाली दरांती से भी हमला कर दिया । जिससे मैं घायल हो गया। पसली में बहुत दर्द हो रहा है। सतीश गांव का दबंग व्यक्ति है और जुआरी भी है। जुएं में इक्यावनी लगाता है। मामले पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया की घायल रमेश ई रिक्शा के सहारे थाने पर आया था घायल को तत्काल मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभी तक लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही लिखित तहरीर प्राप्त हो जाएगी सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।