नई दिल्ली: बॉलीवुड की बिगेस्ट एक्शनर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हो गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस से 55 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ की परफॉरमेंस ने खासतौर पर लोगों का ध्यान खींचा है. क्रिटिक्स और दर्शक उनके अभिनय को सराह रहे हैं. एक्टर को अपने बेहतरीन एक्शन सीन्स के लिए खूब प्रशंसा मिल रही है. उनकी कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को सरप्राइज कर दिया है क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि टाइगर इतनी सहजता से फनी वन-लाइनर्स बोलेंगे.
क्रिटिक इस फिल्म को एक्टर के लिए ‘गेम-चेंजर’ बता रहे हैं. एक क्रिटिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘टाइगर श्रॉफ को बधाई. वे अपने दायरे से बाहर निकलकर हर एक जॉनर को आजमा रहे हैं.’ एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘ऐसी स्क्रिप्ट वाली फिल्में टाइगर श्रॉफ को और करनी चाहिए. वे हर एक चीज में बेहतर लगे.’
फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाए 36.33 करोड़!
टाइगर के फैंस उन्हें प्यार से टाइगेरियन कहते हैं. एक फैन ने लिखा, ‘यह टाइगर श्रॉफ 2.0 है.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा- ‘फिल्म में एक्टर काफी बेहतर है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 36.33 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शानदार शुरुआत की. इसके साथ ही, फिल्म 2024 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है.
दिन-ब-दिन लोकप्रिय हो रहे टाइगर श्रॉफ
टाइगर ने इससे पहले ‘हीरोपंती’, ‘बागी’ फ्रेंचाइजी और ‘वॉर’ सहित अन्य फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. जहां ‘हीरोपंती’ ने 72.6 करोड़ रुपये कमाए, वहीं ‘बागी’ की फ्रेंचाइजी की तीन किस्तों ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 524 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया और उनकी ‘वॉर’ ने 475 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लोगों का रिएक्शन्स देखकर लगता है कि लेटेस्ट एक्शनर पिछले रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद टाइगर ‘सिंघम अगेन’, ‘रेम्बो’ और ‘बागी 4’ में नजर आएंगे.
.
Tags: Tiger Shroff
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 22:13 IST