Agra: एसी रिपेयरिंग की दुकान में लगी आग
– फोटो : संवाद
विस्तार
ताजनगरी आगरा के राजपुर चुंगी (सदर) स्थित देव पैलेस मार्केट में सोमवार की सुबह एसी रिपेयरिंग की दुकान में आग लग गई। पलभर में दुकान आग का गोला बन गई। सूचना पर तीन दमकलें पहुंचीं। आग बुझाते समय एसी का कंप्रेसर फटने से दो फायरकर्मी झुलस गए और एक राहगीर कंप्रेसर का टुकड़ा लगने से घायल हो गया। अफरातफरी मच गई। एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग शाॅर्ट सर्किट से लगने की आशंका है।
राजपुर चुंगी स्थित देव पैलेस के भूतल, पहली और दूसरी मंजिल पर दुकानें बनी हैं। जंगजीत नगर निवासी योगेंद्र शर्मा की भूतल पर एसी रिपेयरिंग की दुकान है। रविवार सुबह 7 बजे लोगों ने दुकान से लपटें निकलती देखीं। कुछ देर बाद धमाके होने लगे। इससे दहशत फैल गई। इसकी जानकारी योगेंद्र शर्मा को दी। इस पर दुकानदार और अन्य लोग आ गए। आग बुझाने के प्रयास करने लगे। मगर, कोई फायदा नहीं हुआ।
सूचना पर थाना सदर पुलिस और दमकलें पहुंच गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के प्रयास में लगे थे। तभी एक एसी का कंप्रेसर फट गया। फायरमैन सुंदरलाल और गजेंद्र कुमार झुलस गए। एक राहगीर प्रेम नगर निवासी रमेश चंद्र (60) सिर में कंप्रेसर का टुकड़ा लगने से घायल हो गया। घायल दमकल कर्मी और राहगीर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
लाखों का नुकसान
आग से पूरी दुकान जल गई। उसमें एसी रिपेयरिंग के सामान से लेकर पार्ट्स तक रखे थे। इसके अलावा कंप्रेसर और सिलिंडर भी थे, वह भी जल गए। दुकान मालिक ने लाखों के नुकसान की बात कही। मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना था कि आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है। जांच की जा रही है।