सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में 29 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं दो जवानों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। छोटे बेठिया थानाक्षेत्र के माड़ इलाके में मुठभेड़ चल रही है। घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है। एसपी कल्याण एलिसेला ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है।
एंटी नक्सल आपरेशन में निकले जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ अभी भी जारी है, इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए है। कांकेर एसपी आइके एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
मुठभेड़ में 29 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की एसपी कल्याण एलीसेला ने की पुष्टि की है। एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव मारा गया है। शंकर राव 25 लाख का इनामी था। मुठभेड़ में 4 एके 47 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गये हैं। मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
मुठभेड़ में बीएसएफ इंस्पेक्टर समेत तीन जवान घायल हुए हैं। इनमें दो डीआरजी के जवान बताये जा रहे हैं। घायल जवानों को लाने के लिए चॉपर भेजा गया है। बता दें कि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर में लोकसभा चुनाव होने हैं। उसके पहले ये बड़ी मुठभेड़ हुई है।
सीएम साय ने कहा बड़ी उपलब्धि
घटनाक्रम पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि यह वास्तव में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और 29 नक्सलियों से मुठभेड़ की, जिनके मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ के दौरान तीन जवान घायल हो गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। मैं इस ऐतिहासिक मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों और सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं। ऐसा लगता है जैसे नक्सली चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना चाहते थे.। सरकार चाहती है कि ये नक्सली मुख्यधारा में आएं।
कांकेर में छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अभी तक 29 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
यह ऐतिहासिक सफलता है। मैं इस मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों और… pic.twitter.com/szYIrJqigg
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 16, 2024
डिप्टी सीएम विजय शर्मा- सर्जिकल स्ट्राइक की तरह किया गया यह ऑपरेशन
इस मामले में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि यह ऑपरेशन सर्जिकल स्ट्राइक की तरह किया गया और इसमें 29 नक्सली मारे गए। कुछ नक्सली घायल हुए होंगे और बुधवार तक संख्या बढ़ भी सकती है। दो जवान (डीआरजीसी और सीआरपीएफ) घायल हुए हैं और मैं उनसे मिलने गया था। वे खतरे से बाहर हैं और बुधवार को उनका ऑपरेशन किया जाएगा। जहां तक नक्सलियों की बात है तो सरकार हर स्तर पर उनसे बातचीत के लिए तैयार है।
नक्सल विरोधी अभियान तेज
छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। ऐसे में चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कल कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 29 से ज्यादा नक्सली मारे गये हैं और इलाके में सर्चिंग जारी है। वहीं मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की खबर है।
पुलिस फोर्स और नक्सलियों के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव ढेर हो चुका है। वहीं दो महिला नक्सली ललिता और मांडवी भी मारी गई हैं। सबके शव लाने के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है। बताया जाता है कि मारा गये खूंखार नक्सली शंकर राव पर 25 लाख रुपये का इनाम था। वहीं मारी गई दो महिला नक्सली ललिता और मांडवी पर भी 25-25 लाख का इनाम था। शंकर राव, ललिता और मांडवी डीवीसी रैंक के लीडर थे। पुलिस ने मौके से चार ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किये गये हैं। कुल 50 से से अधिक नक्सली थे। जो अलग-अलग टीम में शामिल थे।