सोनभद्र। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी यह वीडियो मतदान की विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे पंजीकरण की प्रक्रिया, मतदाता मार्गदर्शिका, मतदान के दिन क्या-क्या सावधानी रखनी है एवं कौन-सा पहचान दस्तावेज लेकर बूथ पर जाना है, मतदान की प्रक्रिया, अपना वोट कैसे डालना है सहित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न सुविधाओं से सम्बन्धित जारी किये गये ऐप (सक्षम एप, वोटर हेल्पलाइन एप, केवाईसी एप, सी-विजिल एप, आदि) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।
उन्हांने बताया है कि मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये वीडियो से दिव्यांगजनो एवं वरिष्ठ नागरिको के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं (रैम्प, व्हीलचेयर, ब्रेलयुक्त ईवीएम, विशेष स्वयंसेवक, दिव्यांगजनो एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु अलग-अलग लाइन तथा परिवहन सुविधा, सांकेतिक भाषा इत्यादि) सहित घर से मतदान की सुविधा, डाक मतपत्र की सुविधा एवं मतदाता शपथ की जानकारी इत्यादि प्राप्त की जा सकती है।